जैसलमेर.विश्व विख्यात मरु महोत्सव का शुक्रवार को विधिवत रूप से आगाज जैसलमेर से हुआ. इससे पहले गुरुवार को पोकरण में मरु महोत्सव के पहले दिन के कई कार्यक्रम हुए. मरु महोत्सव के दूसरे दिन जैसलमेर से लोक रंगों के मनोहारी दिग्दर्शन कराने वाले विभिन्न आयोजनों के साथ मरु मेले में शिरकत करने आए हजारों देसी-विदेशी मेहमानों और जैसलमेरवासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनन्द लिया.
मरु महोत्सव 2020 का दूसरा दिन पढ़ें- मरु महोत्सव 2020: मंत्री सालेह मोहम्मद ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी
तीन दिनों तक होने वाले इन आयोजनों में जहां जैसलमेर देश की लोक संस्कृति का साक्षी बनेगा. वहीं देश- विदेश से आये सैलानी भी स्वर्णनगरी में आयेाजित हो रहे इस पर्यटन महाकुंभ को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है. मरु महोत्सव की शुरूआत आकर्षक शोभायात्रा से हुई, जो एतिहासिक सोनार किले से शुरू होकर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंची. जहां ढोल की थाप पर विधिवत आगाज हुआ.
इस दौरान समारोह में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था और रंग- बिरंगी पोशाकों से सुसज्जित इन दर्शकों के दृश्य से नजारा रंग-बिरंगा नजर आ रहा था. विश्व विख्यात मरु महोत्सव का दूसरा दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के नाम रहा. जिसमें राजस्थानी लोक कला एवं जैसलमेरी संस्कृति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में जहां स्थानीय लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया. वहीं मेले में आए देसी-विदेशी सैलानी भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से अपने आप को रोक नहीं पाए.
पढ़ें- जैसलमेरः मरु महोत्सव 2020 का शक्ति स्थल पोकरण से भव्य आगाज
मरु महोत्सव में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं बहुत ही रोचक रही एवं सभी प्रतिस्पर्द्धाओं में प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर पूरे मेले में रोमांच बिखेर दिया. महोत्सव में साफा बांध प्रतियोगिता, मूमल -महिंद्रा प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. वहीं विदेशी सैलानियों के लिए राजस्थानी वेशभूषा में सजने की प्रतियोगिता का भी पहली बार आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विदेशी सैलानी राजस्थानी रंग में रंगे दिखाई दिये और साथ ही इस पल का खूब लुफ्त उठाया.