राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: अनूठे समझौते पर हुए हस्ताक्षर, हवाई सेवा कंपनी का नुकसान हुआ तो जैसलमेरवासी करेंगे भरपाई

जैसलमेर में 4 फरवरी को एक अनूठे समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है. इसके अनुसार यदि हवाई सेवा प्रदाता कंपनी को नुकसान होता है तो उसकी भरपाई जैसलमेरवासी करेंगे.

हवाई सेवा प्रदाता कंपनी, Air carrier company, जैसलमेर में एक अनूठा समझौता, एमओयू, Jaisalmer air service,  जैसलमेर में हवाई सेवा, जैसलमेर विकास समिति, Jaisalmer Development Committee
एक अनूठे समझौते पर हुए हस्ताक्षर

By

Published : Feb 5, 2021, 7:50 AM IST

जैसलमेर.बीते दिन 4 फरवरी को एक अनूठे समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसके अनुसार यदि हवाई सेवा प्रदाता कंपनी को नुकसान होता है तो उसकी भरपाई जैसलमेरवासी करेंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं स्पाइसजेट और जैसलमेर विकास समिति की मार्फत जिला कलेक्टर आशीष मोदी और जैसलमेर के पर्यटन कारोबारियों के बीच हुए एक समझौते की, जिसके बाद स्पाइसजेट दिल्ली और अहमदाबाद की हवाई सेवा 12 फरवरी से वापस शुरू करने जा रहा है.

एक अनूठे समझौते पर हुए हस्ताक्षर

गौरतलब है कि स्पाइसजेट ने यात्री भार कम होने की आशंका के चलते 28 जनवरी से दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइट बंद कर दी थी. लेकिन जैसलमेर के पर्यटन से जुड़े विभिन्न व्यवसायों के लोगों ने आगे आकर जिला कलेक्टर के जरिए एक लिखित समझौता तय कर स्पाइसजेट को 84 लाख रुपए की बैंक गारंटी दी है, जिसके बाद स्पाइस जेट दोबारा दिल्ली-अहमदाबाद से जैसलमेर के लिए अपनी सेवाएं शुरू कर रहा है, जिसकी बुकिंग 5 फरवरी से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें:जैसलमेर: शुक्रवार से सब्जी मंडी का संचालन बंद...सब्जियों के दाम बढ़ने की संभावना

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एमओयू साइन करके स्पाइसजेट को भिजवाया है. वहां से भी एक एमओयू साइन होकर वापस भेजा जाएगा, जो आगामी 12 फरवरी से 13 मार्च तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान स्पाइस जेट दिल्ली, अहमदाबाद से जैसलमेर के लिए अपनी हवाई सेवाएं मुहैया करवाएगी. इस दौरान कम यात्री बाहर के चलते यदि कंपनी को ऑपरेशनल कॉस्ट में नुकसान होता है तो उसकी भरपाई एमओयू में तय शर्तों अनुसार किया जाएगा, जिसके लिए जैसलमेर विकास समिति की मार्फत स्पाइसजेट को 84 लाख रुपए की बैंक गारंटी दी गई है.

यह भी पढ़ें:जैसलमेर एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

गौरतलब है कि स्पाइसजेट ने 28 जनवरी से आगामी आदेशों तक दिल्ली-अहमदाबाद हवाई सेवाएं बंद कर दी थी, जिसके बाद जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग पर्यटन सीजन को देखते हुए आगे आए. संभवत: यह देश का ऐसा पहला मामला है, जिसमें किसी हवाई सेवा प्रदाता कंपनी को होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार नहीं करेगी, बल्कि इसे आम लोगों के जरिए की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details