पोकरण (जैसलमेर). फलसूंड पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व हुई लूट के मामले में शामिल आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को कंवराज सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 28 जनवरी की रात्रि को वह ट्रक लेकर परबत सिंह हीरा की ढाणी से बालेसर जा रहा था. तभी भीलों की ढाणी मानासर पहुंचा तो एक मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति आए और गाड़ी रुकवाकर शराब के लिए पैसे मांगे.
पढ़ें:CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
पैसे नहीं देने पर मारपीट कर 10 हजार 300 रुपए और मोबाइल लूट कर ले गए. जिस पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. पुलिस ने लूट के आरोप में शामिल चतुर्भूज उर्फ चुतरा उर्फ श्रवण निवासी फलसूंड को गुजरात के करजन बड़ौदा से पकड़ लिया. वहीं पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपी चतुर्भुज छटा हुआ बदमाश और वाहन चुराने का अपराधी है. जिसके खिलाफ पूर्व में जोधपुर, बालोतरा, कोतवाली बाड़मेर व जीआरपी में कई प्रकरण दर्ज हैं.
डीग में निर्माणाधीन गेट के पास मिला एक व्यक्ति का शव
भरतपुर के डीग में कुम्हेर सड़क मार्ग पर निर्माणाधीन गेट के पास रविवार की सुबह एक व्यक्ति अपनी बाइक के नजदीक मृत मिला. पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त बदनगढ़ गांव निवासी 47 साल के महिपाल के तौर पर हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.