राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः मॉक ड्रिल के दौरान टैंकर में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू - mock drill

जैसलमेर शहर के पास स्थित रामगढ़ रोड तिराहे पर एक टैंकर में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. जिसमें आग लगने के बाद धू धूकर जलते टैंकर की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम और एंबुलेंस के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.

Tanker fire during mock drill, jaisalmer news, जैसलमेर न्यूज

By

Published : Nov 6, 2019, 5:46 PM IST

जैसलमेर.जैसलमेर शहर के पास स्थित रामगढ़ रोड तिराहे पर बुधवार को एक टैंकर में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. जिसमें आग लगने के बाद धू धूकर जलते टैंकर की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को दी गई.

मॉक ड्रिल के दौरान टैंकर में लगी आग

मॉक ड्रिल की जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक राकेश बैरवा ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न विभागों के तालमेल की जांच करने के लिए इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है. इस मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के अलावा इसकी किसी को जानकारी नहीं थी. ऐसे में बीच सड़क पर अचानक होने वाले हादसों के दौरान दमकल विभाग के साथ मेडिकल टीम और पुलिस प्रशासन का कैसा तालमेल रहता है, इसकी जांच की गई.

पढ़ेंःजैसलमेरः निकाय चुनाव नामाकंन के अंतिम दिन लगी रही कतारें

उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल में सभी टीमों का सराहनीय योगदान रहा और पाया गया कि हादसों के दौरान इन विभाग का रिस्पांस टाइम बेहतरीन है, जिससे होने वालों हादसों में अच्छा रेस्क्यू किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details