राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: ट्रक संचालकों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी, एक अनशनकारी का बिगड़ा स्वास्थ्य - राजस्थान न्यूज़

जैसलमेर के आरएसएमएम सोनू माईंस में लाइम स्टोन की ढुलाई दरों के विवाद को लेकर ट्रक संचालकों ने 6 सितंबर से आमरण अनशन शुरू किया है. आमरण अनशन के तीसरे दिन एक अनशनकारी की तबीयत बिगड़ने लगी है. इसके बाद चिकित्सकों ने जल्द ही उन्हें उपचार की सलाह दी है, लेकिन वो इससे इंकार कर रहे हैं.

आमरण अनशन, Jaisalmer News, ट्रक संचालक
जैसलमेर में 3 दिन से जारी है ट्रक संचालकों का अनशन

By

Published : Sep 8, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 5:20 PM IST

जैसलमेर.जिले मेंरामगढ़ के नजदीक स्थित आरएसएमएम सोनू माईंस में लाइम स्टोन की ढुलाई दरों को लेकर चल रहा ट्रक यूनियन और ठेकेदार के बीच का विवाद लगातार बढ़ रहा है. वहीं, मांगे नहीं मानने के कारण ट्रक संचालकों ने 6 सितंबर से आमरण अनशन शुरू किया है. आमरण अनशन के दौरान अब एक अनशनकारी की तबीयत बिगड़ने लगी है.

जैसलमेर में 3 दिन से जारी है ट्रक संचालकों का अनशन

पढ़ें:ऑनलाइन चेक कर लें डेट फिर जाएं DL बनवाने, पेंडेंसी बढ़ने से करना पड़ रहा लंबा इंतजार

बताया जा रहा है कि पहले दिन रविवार से आमरण अनशन पर बैठे गोमदराम के स्वास्थ्य में तीसरे दिन गिरावट आई है. इसके बाद चिकित्सकों ने जल्द ही उन्हें उपचार की सलाह दी है, लेकिन वो इससे इंकार कर रहे हैं. अनशनकारी गोमदराम की तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार सुबह रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. आलोक ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल कम पाया गया. इस पर चिकित्सक ने उन्हें अस्पताल चलने के लिए कहा गया, लेकिन वो अस्पताल जाने को तैयार नहीं हुए.

पढ़ें:कोरोना काल में जयपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय कार्गो का एक्सपोर्ट रहा Zero...

चिकित्सक डॉ. आलोक का कहना है कि अगर मंगलवार शाम तक उन्हें आवश्यक उपचार नहीं मिला तो हालत और भी बिगड़ सकते हैं. साथ ही उनके स्वास्थ्य में और अधिक गिरावट आ सकती है. गौरलतब है कि विवाद के चलते पहले ट्रक यूनियन के बैनर तले ट्रक संचालक 21 दिनों तक हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज करवा रहे थे. लेकिन, उनकी मांगे नहीं मानी गई. इसके बाद ट्रक संचालकों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया.

Last Updated : Sep 8, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details