जैसलमेर. जैसलमेर के गांव भणियाणा के कुछ इलाकों में पिछले 7 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है. ग्रामीण अंधेरे में रात काट रहे हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, भणियाणा के उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंद्रानगर में चोरों ने पदरोड़ा ग्रामीण में सिंगल फेज ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया. जिस कारण कुछ भागों में विद्युत आपूर्ति पिछले 7 दिनों से ठप है.
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस में ट्रांसफार्मर चोरी की रिपोर्ट दी है, लेकिन अभी तक चोर पकड़े नहीं जा सके. साथ ही विद्युत विभाग द्वारा सात दिन बीत जाने के बाद भी नया ट्रांसफार्मर नहीं रखवाया. ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. समाजसेवी जसवंत सिंह ने नया ट्रांसफार्मर रखने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रही जयपुर की रेप पीड़िता, आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
इस मामले में ग्रामवासियों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति ठप होने की वजह से काफी समस्या हो रही है. जसवंत सिंह ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर भी अभी तक नहीं रखवाया है. थाने में ट्रांसफार्मर चोरी होने की रिपोर्ट दी गई, लेकिन थानेदार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामवासियों का आरोप है उपखंड क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोर गिरोह काम कर रहा है. रोज किसी ने किसी गांव में ट्रांसफार्म चोरी हो रहे हैं.
विद्युत विभाग की ओर से पुलिस को शिकायत दी जाती है, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होती. इसके चलते पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि चोरी का हर मामला थाने तक पहुंच रहा है, लेकिन पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है.