राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर पालिका चुनाव के चलते कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण - राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण

जैसलमेर जिले के पोकरण में नगर पालिका चुनाव को लेकर मतगणना स्थल का जिला कलेक्टर ने जायजा लिया. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश दिए.

Latest hindi news of Rajasthan, पोकरण नगर पालिका चुनाव
कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

By

Published : Jan 20, 2021, 10:58 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).जिले केपोकरण नगर पालिका चुनाव के चलते जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया. महाविद्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई को सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के भी पूर्ण इंतजाम के निर्देश दिए.

व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर मोदी ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरधारीलाल जयपाल को महाविद्यालय के प्रांगण में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मैदान तैयार करवाने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें-अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय अध्ययन दल ने जिला स्तरीय अधिकारियों से की चर्चा, सूखा प्रभावित क्षेत्रों की समस्याओं का लिया फीडबैक

उन्होंने कहा कि पोकरण महाविद्यालय काफी अच्छा बना हुआ है लेकिन इसमें खेल गतिविधियों को लेकर कोई निर्माण नहीं किए गए हैं. ऐसे में महाविद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मैदान तैयार करवाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details