राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में कोरोना जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन - साइकिल रैली का आयोजन

जैसलमेर में कोरोना जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत आज विशेष अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. इसमें जिला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित आमजन ने हिस्सा लिया और शहरवासियों को कोरोना जागरूकता का संदेश दिया है.

jaisalmer news, Cycle rally organized, corona awareness
जैसलमेर में कोरोना जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन

By

Published : Nov 8, 2020, 12:53 PM IST

जैसलमेर. जिले में कोरोना जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जन आंदोलन के तहत आज अलसुबह विशेष अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. इसमें जिला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित आमजन ने हिस्सा लिया और शहरवासियों को कोरोना जागरूकता का संदेश दिया है. आज सुबह 7:30 बजे स्थानीय विजय स्तंभ चौराहे से जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के मुख्य मार्गों एवं कॉलोनियों से होती हुई समापन स्थल हनुमान चौराहे स्थित गांधी दर्शन पहुंची.

जैसलमेर में कोरोना जागरूकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि कोरोना जागरूकता के तहत चलाए जा रहे अभियान में गति लाने के लिए आज साइकल रैली का आयोजन किया गया, ताकि लोगों को कोरोना के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके. जिला कलेक्टर मोदी ने बताया कि इस रैली के अंतर्गत आमजन को यह संदेश दिया गया है कि कोरोना से बचाव ही उपचार है और जब तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं आती है, तब तक मास्क का नियमित प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग और समय-समय पर अपने हाथों को धोना अनिवार्य है और इसे अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से शामिल करना होगा.

गौरतलब है कि आज आयोजित हुई इस जागरूकता साइकिल रैली में जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी बिश्नोई, नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई सहित कई युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें-निकाय चुनाव : 11 जिलों की 42 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित

जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि जैसलमेर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है और चिकित्सा विभाग भी पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटा हुआ है, वहीं उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लोगों के इस जागरूकता अभियान से जुड़ना और कोरोना को लेकर सतर्क रहना ही संक्रमित मामलों में गिरावट का कारण है और जैसलमेरवासी यदि इसी तरीके से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हैं, तो सभी मिलकर इस कोरोना को जरूर हरा पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details