जैसलमेर.जोधपुर में हाल ही सम्पन्न हुए निकाय चुनावों के बाद कांग्रेस के विजेता पाषर्दों को शुक्रवार देर रात जैसलमेर लाया गया है. जहां इन्हें एक होटल में ठहराया गया है. होटल के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम भी तैनात की गयी है. वहीं शनिवार को सभी कांग्रेस पार्षद अपने परिवार के सदस्यों के बीच भारत-पाक सीमा के पास स्थित तनोट माता मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचे.
कांग्रेसी पार्षदों ने तनोट माता के किए दर्शन यहां सभी पार्षदों ने तनोट माता की पूजा-अर्चना और दर्शन किए. साथ ही प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की. वहीं आगामी मेयर चुनावों के लिए भी प्रार्थना की. मंदिर में माता के दर्शनों के बाद सभी मंदिर परिसर से बाहर निकले और ग्रुप फोटों खिचंवाई. इसी समय सभी ने हाथ उठाकर विक्ट्री साइन भी बनाया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात जैसलमेर आने के बाद पार्षद शनिवार को अपने परिवार के साथ पहली बार बाहर निकले और माता के दर्शन किए. वहीं आगामी दिनों में वो जैसलमेर के अन्य पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कर सकते हैं.
ये पढ़ें:बांसवाड़ा: निराश्रित बालिकाओं को दी गई कानूनी जानकारी, न्यायिक करियर के लिए दिया मार्गदर्शन
गौरतलब है कि जोधपुर नगर निगम उत्तर और दक्षिण के लिए भाजपा और कांग्रेस ने महापौर पद के लिए अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में है. महापौर के लिए 10 नवम्बर को मतदान होने हैं. कांग्रेस को जोधपुर नगर निगम उत्तर और भाजपा को जोधपुर नगर निगम दक्षिण में स्पष्ट बहुमत मिला है. इसके बावजूद भी दोनों दलों ने एक दूसरे के खेमे में सेंधमारी की कोशिश शुरू कर दी है. ऐसे में दोनों ही दलों ने सेंधमारी से बचने के लिए अपने-अपने पार्षदों की बाड़ेबंदी भी कर दी है.