पोकरण (जैसलमेर). पोकरण नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय हो गया है. निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लेने के साथ इसकी शुरुआत हो गई हैं. अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ और जन अभाव निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने पोकरण स्थित फतेह मंजिल में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पोकरण की जनता ने कांग्रेस के साथ जाने का मन बना लिया है. पोकरण नगर पालिका का बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस अग्रसर है. वार्ड संख्या 8 के निर्दलीय प्रत्याशी कानाराम मेघवाल ने अपना नामांकन कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता के पक्ष में वापस लिया. जिससे कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता विजयी हो गई. कांग्रेस ने यहां अपने प्रत्याशी को निर्विरोध जितवाकर भाजपा को पटखनी दी है. नामांकन वापसी के बाद फतेह मंजिल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उन्होंने जोश भरा.