राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण नगर पालिका में कांग्रेस का खुला खाता, बोर्ड बनना तय - कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता

जैसलमेर के पोकरण नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय हो गया है. निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लेने के साथ इसकी शुरुआत हो गई हैं. इस दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पोकरण की जनता ने कांग्रेस के साथ जाने का मन बना लिया है.

निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद, Jaisalmer's latest Hindi news
पोकरण नगर पालिका में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड

By

Published : Jan 19, 2021, 8:17 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय हो गया है. निर्दलीय प्रत्याशी की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लेने के साथ इसकी शुरुआत हो गई हैं. अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ और जन अभाव निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने पोकरण स्थित फतेह मंजिल में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि पोकरण की जनता ने कांग्रेस के साथ जाने का मन बना लिया है. पोकरण नगर पालिका का बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस अग्रसर है. वार्ड संख्या 8 के निर्दलीय प्रत्याशी कानाराम मेघवाल ने अपना नामांकन कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता के पक्ष में वापस लिया. जिससे कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता विजयी हो गई. कांग्रेस ने यहां अपने प्रत्याशी को निर्विरोध जितवाकर भाजपा को पटखनी दी है. नामांकन वापसी के बाद फतेह मंजिल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उन्होंने जोश भरा.

पढ़ें-जैसलमेर से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद की हवाई सेवा होगी बंद...

उन्होंने आह्वान किया कि वे जनता के बीच में जाकर कांग्रेस सरकार किए गए विकास कार्यों के नाम पर वोट की अपील करें. बैठक में वार्डवार प्रत्याशियों से वार्ड की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. बैठक को पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, नारायण रंगा, रमेश माली, पर्यवेक्षक लीलाधर दैया ने संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस के सभी प्रत्याशी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details