राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः विदेश से आने वाले प्रवासियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - Migrant will stay in jaisalmer hotel

कोरोना वायरस बड़े ही तेजी से अपना पांव-पसार रहा हैं. ऐसे में सरकार विदेश में रहने वाले भारतीय को भारत ला रही हैं. इस कड़ी में जैसलमेर में प्रवासियों को होटलों में क्वॉरेंटाइन किया जाना हैं. जिला कलेक्टर ने क्वॉरेंटाइन प्रबन्धों से जुड़े हुए अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Migrant coming from abroad, विदेश से आने वाले प्रवासी
कलेक्टर ने ली बैठक

By

Published : May 15, 2020, 8:52 PM IST

जैसलमेर. विदेश से भारत लाए जा रहे प्रवासी भारतीयों में राजस्थान मूल के प्रवासियों को जैसलमेर के निर्धारित होटलों में क्वॉरेंटाइन किया जाना हैं. ऐसे में शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने होटल संचालकों, प्रबन्धकों और क्वॉरेंटाइन प्रबन्धों से जुड़े हुए अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कलेक्टर ने ली बैठक

जिला कलेक्टर ने गुरुवार को बताया था कि विदेश से प्रवासी भारतीयों को उनके गृह राज्यों में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. जिसमें राजस्थान मूल के प्रवासियों को जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर लाया जा सकता हैं. जैसलमेर में इनके 16 से 22 मई के बीच आने की संभावना है, जिन्हें होटलों में क्वॉरेंटाईन किया जाएगा.

पढ़ेंःराजनीतिक लॉकडाउन की समाप्ति के संकेत, राज्यसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान

आगामी 22 मई से पहले इन प्रवासी भारतीयों को विमान से जैसलमेर लाया जाएगा. आरंभिक दौर में 400 से अधिक प्रवासी भारतीयों को सऊदी अरब से यहां लाए जाने की जानकारी मिली है.

जिला कलेक्टर ने इन प्रवासी भारतीयों को क्वॉरेंटाईन काल में अच्छी तरह आवासादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और इनके लिए आतिथ्य सत्कार की भावना से निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध कराने, होटल प्रबन्धन द्वारा की जाने वाली सुविधाओं, कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. इन सेंटर्स पर प्रशासन की ओर से भी अधिकारी और कार्मिक लगाए जाएंगे.

पढ़ेंःजालोर के इस श्रवण कुमार ने कबूला पिता की हत्या का गुनाह, भीनमाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि क्वॉरेंटाईन सेंटर्स में प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए और उन्हें क्वॉरेंटाईन अवधि में उपयुक्त आवास के लिए जरूरी आवश्यक निर्धारित सुविधाएं मुहैया कराने में कहीं कोई समस्या सामने ना आए. इसके लिए सावधानी पूर्वक सभी महत्वपूर्ण विषयों का ध्यान रखा जाए. जिला कलेक्टर ने प्रवासी भारतीयों के लिए क्वॉरेंटाईन हेतु जारी एसओपी और गाइडलाइन की भी जानकारी सभी होटल प्रबन्धकों को दी और कहा कि इसका पूरी तरह पालन किया जाए.

जिला कलेक्टर ने इन प्रवासी भारतीयों के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और होटल सैनिटाइजेशन, हैंडवाश और स्प्रे गतिविधियों के बारे में बताया और कहा कि मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग सभी सुरक्षा मानकों का पूरा-पूरा पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

जिला कलेक्टर ने होटल प्रबन्धकों से चर्चा करते हुए उन्हें क्वॉरेंटाईन गतिविधियों से संबंधित आदेशों और निर्देशों के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया.

पढ़ेंःराजनीतिक लॉकडाउन की समाप्ति के संकेत, राज्यसभा चुनाव की तारीख का जल्द हो सकता है ऐलान

क्वॉरेंटाईन सेंटर के प्रभारी, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव और अन्य अधिकारियों ने इस संबंध में अब तक की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी. बैठक में जानकारी दी गई कि प्रवासी भारतीयों को जैसलमेर लाने के उपरान्त 14 दिन तक क्वॉरेंटाईन रखने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक स्थलों पर 20 होटलों का क्वॉरेंटाईन सेंटर के लिए चयन किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details