जैसलमेर.पैसे की लालच में सौतेले भाई और चाचा ने एक युवती को बेच दिया था. मामला, मोहनगढ़ नहरी एरिया का है. भाई और चाचा युवती को बहला-फुसलाकर श्रीगंगानगर जिले में ले गए. वहां पर रुपए लेकर उसे बेच दिया. वापस आने पर उसे दोबारा श्रीगंगानगर जाने के लिए कहने लगे. ऐसे में युवती ने जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया.
जानकारी के मुताबिक, जिस समय युवती को बेचा गया था. उस समय वह नाबालिग थी. फिलहाल, परिवार वालों ने भी युवती को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन वह कहीं नहीं मिली. ऐसे में परिजनों ने जोधपुर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जोधपुर पुलिस ने लड़की को श्रीगंगानगर से ढूंढकर जोधपुर लेकर आई और उसे 13 महीने तक बालिका गृह में रखा.