राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीपावली पर फूलों से सजा बाबा रूणेचा का दरबार, 1000 किलो पुष्पों से की गई सजावट - रुणेचा दरबार

दीपावली के पावन पर्व पर बाबा रूणेचा के दरबार को फूलों से सजाया गया है. मंदिर परिसर को एक हजार किलो फूलों से सजाया गया है. पुष्कर से आई 12 कारीगरों की टीम ने इस मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया है.

जैसलमेर, temple decorated

By

Published : Oct 26, 2019, 3:08 PM IST

जैसलमेर.दीपोत्सव का त्यौहार शुक्रवार को धनतेरस के साथ ही शुरू हो गया है. इसके साथ ही बाजार और मंदिर भी सजने लगे हैं. जैसलमेर के रूणेचा स्थित बाबा रामदेव, जिन्हें कृष्ण का कलयुगी अवतार माना जाता है. इनकी समाधि स्थल सहित मंदिर परिसर को भी फूलों से सजाया गया है.

रूणेचा दरबार को फूलों से सजाया गया

पुष्कर से आई भक्तों की टोली ने बाबा रामदेव समाधि स्थल सहित मन्दिर परिसर की विभिन्न प्रकार के फूलों से सजावट की है. दल में शामिल 12 कुशल कारीगरों की मेहनत और अपने आराध्य देव के प्रति श्रद्धा के चलते मंदिर सहित आस-पास के परिसर को 2 दिनों में विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया है. कारीगरों ने बाबा रामदेव की समाधि, मुख्य पोल और कचहरी परिसर निकासी द्वार पर गुलाब, मोगरा, गेंदा, कलकती, लेमन आदि के एक हजार किलो फूलों से सजावट की है. सजावट होने बाद सम्पूर्ण मंदिर परिसर फूलों की खुशबू से महक उठा है.

पढ़ें: हिम्मत और जज्बे की मिसाल ; 10वीं में फेल, 12वीं में गणित में आए थे 38 नंबर, वही स्टूडेंट जगदीश आज बन गया IPS

देशभर से बाबा की समाधि के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालु इस सजावट को देखकर मोहित हो रहे है. गौरतलब है कि बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर प्रति वर्ष दर्शन के लिए राजस्थान सहित देश भर से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details