जैसलमेर.दीपोत्सव का त्यौहार शुक्रवार को धनतेरस के साथ ही शुरू हो गया है. इसके साथ ही बाजार और मंदिर भी सजने लगे हैं. जैसलमेर के रूणेचा स्थित बाबा रामदेव, जिन्हें कृष्ण का कलयुगी अवतार माना जाता है. इनकी समाधि स्थल सहित मंदिर परिसर को भी फूलों से सजाया गया है.
पुष्कर से आई भक्तों की टोली ने बाबा रामदेव समाधि स्थल सहित मन्दिर परिसर की विभिन्न प्रकार के फूलों से सजावट की है. दल में शामिल 12 कुशल कारीगरों की मेहनत और अपने आराध्य देव के प्रति श्रद्धा के चलते मंदिर सहित आस-पास के परिसर को 2 दिनों में विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया है. कारीगरों ने बाबा रामदेव की समाधि, मुख्य पोल और कचहरी परिसर निकासी द्वार पर गुलाब, मोगरा, गेंदा, कलकती, लेमन आदि के एक हजार किलो फूलों से सजावट की है. सजावट होने बाद सम्पूर्ण मंदिर परिसर फूलों की खुशबू से महक उठा है.