राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: असामाजिक तत्वों ने पेड़-पौधों को पहुंचाया नुकसान

जैसलमेर के पोकरण में रामदेवसर तालाब स्थित धार्मिक स्थल के पास शनिवार की देर रात्रि को कुछ असामाजिक तत्वों ने पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जैसलमेर समाचार, Jaisalmer news
असामाजिक तत्वों ने पेड़ पौधों को पहुंचाया नुकसान

By

Published : May 23, 2021, 11:04 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).पोकरण शहर के ऐतिहासिक रामदेवसर तालाब पर स्थित धार्मिक स्थल के पास शनिवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया. वहीं, स्थल के पास स्थित पत्थरों पर अभद्र टिप्पणियां भी लिखीं.

रविवार की सुबह को रामदेवसर तालाब मंदिर सरक्षण समिति के अध्यक्ष बलवंतसिंह जोधा मौके पर जब पहुंचे तो उनको इस घटना की जानकारी मिली.

यह भी पढ़ें:चक्रवात यास : पीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, ओडिशा के पारादीप में लैंडफॉल का पूर्वानुमान

वहीं, जोधा ने घटना की जानकारी पालिका के चेयरमैन मनीष पुरोहित, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवत सिंह तंवर सहित लोगों को दी तो मौके पर कई लोग पहुंचे. इसके साथ ही जोधा ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि को कुछ असामाजिक तत्वों ने दर्जनभर पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाया और अशोभनीय टिप्पणिया भी लिखी. फिलहाल इस घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. जिसे अब प्रशासन को भी इस घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details