जैसलमेर.जिले में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने जीएसटी चोरी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार एंटी इवेजन ब्रांच के नेतृत्व में शुक्रवार को जोधपुर, बालोतरा और जैसलमेर में प्रतिबंधित पान मसाला और तंबाकू उत्पाद डीलर्स द्वारा कर चोरी को लेकर कार्रवाई की गई. जिसके बाद पान मसाला और तंबाकू उत्पाद डीलर्स के यहां हड़कंप मच गया और कई अन्य व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए.
बता दें, कि जोधपुर, बालोतरा और जैसलमेर के पांच डीलर्स के 10 ठिकानों पर 18 अधिकारियों की टीम द्वारा दबिश देकर कार्रवाई की गई और इस दौरान करीब 86 लाख रुपए टैक्स और पेनाल्टी वसूली गई है. जैसलमेर में शिव रोड स्थित पान मसाला और तंबाकू उत्पाद डीलर के यहां कार्रवाई की गई और जैसलमेर से 6.81 लाख रुपये की टैक्स और पेनाल्टी वसूली गई है.