जैसलमेर. जिले के पोकरण कस्बे में 3 दिन की राहत के बाद शनिवार सुबह एक कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आया है. पोकरण कस्बे के वार्ड नंबर 1 में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसे संभवत शनिवार को ही दोपहर तक जोधपुर रेफर कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि, पोकरण कस्बे को हॉटस्पॉट जगहों की सूची में शामिल किया गया है. क्योंकि यहां इस केस से पहले 30 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके थे. इसी वजह से चिकित्सा विभाग ने उस इलाके के सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे. जिसकी शनिवार सुबह 9 बजे आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. इसी के साथ जैसलमेर में अब कोरोना पीडितों की 31 पर पहुंच गई है और ये सभी केस इकलौते पोकरण से ही हैं.