राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दो जगहों पर कार्रवाई... - शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जैसलमेर

जैसलमेर सहित सोमवार को पूरे प्रदेश में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान शुरू किया गया है. जिसमें मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जैसलमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज,  jaisalmer news, rajasthan news
जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

By

Published : Oct 26, 2020, 7:45 PM IST

जैसलमेर.त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ लगाम लगाने के लिए एक नई पहल शुरू की है. जिसके तहत सोमवार को पूरे प्रदेश में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान शुरू किया गया है. इसमें मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सही सूचना देने वाले को 51 हजार का इनाम भी दिया जाएगा, जिसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान...

इस अभियान के तहत जैसलमेर जिले में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य निरीक्षक वेदप्रकाश पुरविया के निर्देशन में गठित टीम की ओर से शहर में दो जगहों पर कार्रवाई की गई. साथ ही कार्वाई के दौरान खाद्य पदार्थों की जांच करने के साथ सैंपल भी लिए गए.

खाद्य निरीक्षक वेदप्रकाश पुरविया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर की ओर से गठित टीम ने त्योहारी सीजन को देखते हुए सोमवार को से आगामी 14 नवंबर तक जिले में विभिन्न खाद्य सामग्री के थोक व खुदरा व्यापारियों, मिठाई की दुकानों, गोदामों आदि पर कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत सोमवार को डेडानसर रोड स्थित एक किराना के थोक व्यापारी के गोदाम और एक प्रसिद्ध स्थानीय मिठाई विक्रेता के यहां कार्रवाई की गई.

पढ़ें:नगर निगम चुनाव 2020: कोटा में वोट मांगने पहुंचे विधायक को जनता ने सुनाई खरी-खोटी, दबे पांव भागे

साथ ही मिर्च मसाला और मिठाई के सैंपल लिए गए हैं. जिसे जांच के लिए जोधपुर भेजा जाएगा. इस दौरान जैसलमेर तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दौरान दूध, मावा, पनीर, मिठाइयों, दूध से बने अन्य उत्पादों , आटा, बेसन, खाद्य तेल व घी, सूखे मेवे, मसालों, अन्य खाद्य पदार्थों और बाट व माप की जांच को प्राथमिकता दी जाएगी और सैंपल लिए जाएंगे.

यदि इस दौरान किसी प्रकार की मिलावट पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी खाद्य पदार्थ में मिलावट होने की आशंका हो तो वे इसकी जानकारी अवश्य साझा करें ताकि मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details