जैसलमेर.त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ लगाम लगाने के लिए एक नई पहल शुरू की है. जिसके तहत सोमवार को पूरे प्रदेश में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान शुरू किया गया है. इसमें मिलावटी खाद्य सामग्री बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सही सूचना देने वाले को 51 हजार का इनाम भी दिया जाएगा, जिसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.
इस अभियान के तहत जैसलमेर जिले में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य निरीक्षक वेदप्रकाश पुरविया के निर्देशन में गठित टीम की ओर से शहर में दो जगहों पर कार्रवाई की गई. साथ ही कार्वाई के दौरान खाद्य पदार्थों की जांच करने के साथ सैंपल भी लिए गए.
खाद्य निरीक्षक वेदप्रकाश पुरविया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर की ओर से गठित टीम ने त्योहारी सीजन को देखते हुए सोमवार को से आगामी 14 नवंबर तक जिले में विभिन्न खाद्य सामग्री के थोक व खुदरा व्यापारियों, मिठाई की दुकानों, गोदामों आदि पर कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत सोमवार को डेडानसर रोड स्थित एक किराना के थोक व्यापारी के गोदाम और एक प्रसिद्ध स्थानीय मिठाई विक्रेता के यहां कार्रवाई की गई.