जैसलमेर.जिला मुख्यालय स्थित डेडानसर मैदान के पवेलियन के पीछे खेल रहे तीन बच्चे अचानक रेत के धसने से रेत के नीचे दब गए और घायल हो गए. जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे डेडानसर मैदान पहुंचे, लेकिन इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें वहां से जाने को कहा क्योंकि वहां पर मरू महोत्सव को लेकर तैयारियां चल रही थी. इसी बीच ये बच्चे मैदान के पीछे पहुंचे जहां एक गड्ढा था और बच्चे वहां खेलने लगे. इसी बीच रेत के अचानक धसने से उसके नीचे 3 बच्चे पूरी तरह से दब गए और एक बच्चा जो थोड़ा बाहर था वो चिल्लाने लगा तो आस-पास से लोग वहां पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला और उन्हें राजकीय जवाहर अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी कोजाराम ने बताया कि वो सिविल डिफेंस में वॉलिंटियर के तौर पर कार्यरत है और हादसे के समय डेडानसर मैदान में मरु महोत्सव की जो तैयारियां चल रही है वहां तैनात था. कोजाराम ने बताया कि हादसे में रेत के नीचे 4 बच्चे दब गए और जल्द ही उन्हें बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया.