राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अचानक रेत धसने से 3 बच्चे रेत के नीचे दबे, अस्पताल में चल रहा इलाज - रेत में धसे बच्चे

जैसलमेर में स्थित डेडानसर मैदान में खेल रहे तीन बच्चे अचानक रेत के धसने से रेत के नीचे दब गए. इस हादसे में वो घायल हो गए. जिसके बाद आस पास के लोगों ने उन्हें राजकीय जवाहर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Government Jawahar Hospital
जैसलमेर में रेत धसने से 3 बच्चे हुए घायल

By

Published : Feb 23, 2021, 9:45 PM IST

जैसलमेर.जिला मुख्यालय स्थित डेडानसर मैदान के पवेलियन के पीछे खेल रहे तीन बच्चे अचानक रेत के धसने से रेत के नीचे दब गए और घायल हो गए. जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे डेडानसर मैदान पहुंचे, लेकिन इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें वहां से जाने को कहा क्योंकि वहां पर मरू महोत्सव को लेकर तैयारियां चल रही थी. इसी बीच ये बच्चे मैदान के पीछे पहुंचे जहां एक गड्ढा था और बच्चे वहां खेलने लगे. इसी बीच रेत के अचानक धसने से उसके नीचे 3 बच्चे पूरी तरह से दब गए और एक बच्चा जो थोड़ा बाहर था वो चिल्लाने लगा तो आस-पास से लोग वहां पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला और उन्हें राजकीय जवाहर अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है.

जैसलमेर में रेत धसने से 3 बच्चे हुए घायल

प्रत्यक्षदर्शी कोजाराम ने बताया कि वो सिविल डिफेंस में वॉलिंटियर के तौर पर कार्यरत है और हादसे के समय डेडानसर मैदान में मरु महोत्सव की जो तैयारियां चल रही है वहां तैनात था. कोजाराम ने बताया कि हादसे में रेत के नीचे 4 बच्चे दब गए और जल्द ही उन्हें बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया.

पढ़ें-जैसलमेर में नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में मुस्लिम समुदाय का विरोध प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि रेत के काफी ऊपर से गिरने से उन्हें चोट आई और उनके नाक-मुंह में रेत भर गई. हालांकि समय रहते उन्हें अस्पताल लाया गया जिसके चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details