जैसलमेर.राज्य पक्षी गोडावण (Great Indian bustard) को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. डेजर्ट नेशनल पार्क में गोडावण का कुनबा बढ़ रहा है. इस बार मानसून की अच्छी बारिश के चलते डेजर्ट नेशनल पार्क (DNP) में 15 मादा गोडावण ने अंडे दिए (15 female Godawan laid eggs) हैं. जिनमें से 4 मादा गोडावण ने एक साथ दो अंडे भी दिए हैं. इस खबर पर वन्यजीव प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है.
गौरतलब है कि इससे पहले कभी भी DNP क्षेत्र में एक साथ इतनी मादा गोडावण ने प्रजनन नहीं किया. वर्ष 2016 में क्लोजर की सुरक्षा बढ़ाने के चलते करीब 13 मादा गोडावण ने एक-एक अंडे दिए थे. इसके बाद कभी 10, तो कभी 12 मादा गोडावण ने प्रजनन किया. इस बार 15 से ज्यादा मादा गोडावण अंडे दे चुकी हैं. जानकारों के अनुसार अनुकूल परिस्थितियां नहीं होने पर मादा गोडावण प्रजनन भी नहीं करती है, जब उन्हें बेहतर परिस्थिति मिलती है तभी वे प्रजनन करती हैं.