राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में युवक का अपहरण, 5 लाख की मांगी थी फिरौती... 12 घंटों में आरोपी दो बदमाश गिरफ्तार...युवक भी बरामद - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर जिले के चाकसू क्षेत्र में गुरुवार रात में एक युवक के अपहरण (Youth Kidnapped in Chaksu) की सूचना मिली है. परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Youth Kidnapped in Chaksu
चाकसू में युवक का अपहरण

By

Published : Jan 27, 2022, 10:51 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 11:35 PM IST

चाकसू (जयपुर). क्षेत्र के शिवदासपुरा थाने इलाके में गुरुवार रात एक युवक के अपरहण (Youth Kidnapped in Chaksu) की सूचना मिली. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को अपहरण की रिपोर्ट दी. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ युवक को भी बरामद कर लिया.

परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि गोनेर निवासी शोभित शर्मा गोनेर स्थित जगदीश महाराज मंदिर में ढोक लगाने गया था. बताया जा रहा है कि वहीं से चौपहिया वाहन के जरिए अज्ञात लोगों ने युवक का अपहरण (Crime in Jaipur) कर लिया. एसआई जगदीश मीणा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके लापता युवक की तलाश शुरू कर दी गई है. अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों से 5 लाख रुपये फिरौती मांगी है.

पढ़ें :राजस्थान सहित चार राज्यों का सिरदर्द बने बदमाश को हरियाणा पुलिस ने दबोचा

शिवदासपुरा एसएचओ हरिपाल सिंह के अनुसार अपहरण के पीछे ₹5 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. इसमें आरोपी अपरहणकर्ता विशाल महावर और रोहित बैरवा निवासी गांव लखेसरा कानोता को गिरफ्तार कर लिया गया. अपरहणकर्ताओं से पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक अपरहणकर्ताओं की मोबाइल कॉल डिटेल लोकेशन के आधार पर घटना के 12 घंटे के भीतर हीं आरोपियों को दबोच लिया गया.

आरोपियों ने बस्सी थाना इलाके के टोड़ाभाटा गांव से अपहृत युवक को कब्जे में ले रखा था जिससे उनके चुंगल से आजाद कर दस्तयाब करने के साथ ही दोनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की तो मामले का पटाक्षेप हो गया.

Last Updated : Jan 28, 2022, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details