राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kidnap case in Jaipur: अपहरण कर 3 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार - 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार

जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर 3 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Youth kidnapped and extortion money demanded
Kidnap case in Jaipur: अपहरण कर 3 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2023, 7:21 PM IST

जयपुर.राजधानी की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने अपहरण करके 3 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में रविवार को दो आरोपियों शिवपाल और गौरव को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने युवक का अपहरण किया था. पुलिस के पीछा करने पर वे बीच रास्ते में ही युवक को छोड़कर फरार हो गए थे. इस मामले में 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

डीसीपी ईस्ट ज्ञान चंद यादव के मुताबिक परिवादी रूपेंद्र मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका छोटा भाई पुष्पेंद्र मीणा गत 27 अप्रैल को मकान मालिक के लड़के धनराज मीणा के साथ सांगानेर में आया था. पुष्पेंद्र इंडिया गेट, शताब्दी नगर, सांगानेर के पास किराए पर रहता है. जिसको तीन-चार अज्ञात युवक एक सिल्वर कलर की कार में गोवर्धन नगर से शाम के समय अपहरण कर ले गए. अपहरणकर्ता पुष्पेंद्र मीणा को छोड़ने के बदले में 3 लाख रुपए की मांग कर रहे थे.

पढ़ेंः8 दिनों से लापता युवक का शव जंगल में मिला, आधी बॉडी नोंच ली जानवरों ने, पत्नी पर शक

पुष्पेंद्र को छुड़ाने के लिए परिवादी पुलिस के पास पहुंचा. परिवादी को फोन करके आरोपियों ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने अपहृत युवक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस की स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि 4 आरोपी फरार चल रहे थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम लगातार तलाश कर रही थी.

पढ़ेंःप्रॉपर्टी दिखाने के बहाने दिल्ली से बुला किया अपहरण, 10 लाख ली फिरौती, ऑडी भी लूटी, तीन आरोपी गिरफ्तार

मालपुरा गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के मुताबिक पुलिस ने सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी शिवपाल और गौरव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. आरोपी शिवपाल के खिलाफ पहले से ही मारपीट और लूट के कई प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details