जयपुर. कालवाड़ थाना क्षेत्र माचवा के सुशांत सिटी के आर ब्लोक में एक व्यक्ति ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्य़ा करली. कालवाड़ थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजनों ने मृत व्यक्ति को पंखे से नीचे उतारा. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि व्यक्ति एक नीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने पुछताछ की तो परिवारजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति राहुल शर्मा का पत्नी से तलाक को लेकर एक साल से कोर्ट में केस चल रहा था. जिसको लेकर राहुल मानसिक तनाव में था. वही कालेज से भी सैलरी नहीं मिल पाने की वजह से तनाव में था.
जयपुरः युवक ने की खुदकुशी
जयपुर के माचवा में सुशांत सिटी में एक व्यक्ति ने पंखे से लटक कर आत्महत्या करली. पुलिस जांच में सामने आया की मृतक का पत्नी से तलाक को लेकर एक साल से कोर्ट में केस चल रहा था. जिसके कारण मृतक मानसिक तनाव में था.
यह भी पढ़े:अलवरः ईपीआईपी इलाके की एक कंपनी में लगी आग, 4 घंटे बाद पाया काबू
आज सुबह करीब आठ बजे के आसपास मृतक कमरे में चला गया और अन्दर से कमरा बंद कर लिया. परिजनों ने आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला. बगल के कमरे से खिड़की से झांक कर देखा तो मृतक राहुल पंखे से लटका मिला. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर मर्तक को पंखे से उतारा. पुलिस ने एंबुलेंस से शव को जयपुर के कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है. वहीं थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि परिजनों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की जाएगी.