जयपुर. निकाय चुनाव से पहले ही प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है. पहले पार्टी के सभी 6 विधायकों ने एक साथ कांग्रेस का दामन थामा और अब बसपा की संगठनात्मक बैठक को भी कार्यकर्ताओं ने कुश्ती का अखाड़ा बना डाला. रविवार को एक निजी होटल में हुई पार्टी की बैठक में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
पढ़ें:अजमेर-मांगलियावास-लामाना हाईवे पर भीषण सड़क हादसा...8 लोगों की मौत, 20 से अधिक जख्मी
राष्ट्रीय नेताओं के सामने हंगामा और मारपीट
रविवार को ये बैठक आकस्मिक बुलाई गई थी. इसका मकसद हाल ही में 6 विधायकों की ओर से बसपा छोड़कर कांग्रेस में जाने के बाद उत्पन्न हुई स्थिति की जानकारी लेना था. बैठक में प्रदेश प्रभारी भगवान सिंह बाबा, राष्ट्रीय कन्वीनर रामजी गौतम, हरि सिंह तेंगुरिया और विजय प्रताप भी शामिल थे.
बैठक के दौरान ही कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और मंच पर बैठे नेताओं के खिलाफ नारे भी लगाने लगे. इस पूरे घटनाक्रम को रोकने की कोशिश में बसपा के प्रदेश सचिव प्रेम बारूपाल के सिर में भी चोट आई. फिलहाल इस मामले में बसपा नेताओं ने सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज कराया है.