राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला IPL की मेजबानी जयपुर को, 6 मई को एसएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मैच - जयपुर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वुमेंस आईपीएल की मेजबानी जयपुर को सौंपी है. इसके तहत जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में पहला मैच 6 मई को खेला जाएगा और 11 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा.

महिला IPL की मेजबानी जयपुर को, 6 मई को एसएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मैच

By

Published : May 5, 2019, 12:20 AM IST

जयपुर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वुमेंस आईपीएल की मेजबानी जयपुर को सौंपी है. पिछले साल मुंबई में खेले गए प्रदर्शनी मैच की सफलता से उत्साहित बीसीसीआई ने इस साल टूर्नामेंट के स्तर में बढ़ोतरी करते हुए तीन टीमें बनाई है. तीनों टीमों में भारत के अलावा विश्व की बेस्ट महिला क्रिकेटर को भी शामिल किया गया है.

महिला IPL की मेजबानी जयपुर को, 6 मई को एसएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मैच

पहला मैच 6 मई को सुपरनोवाज और ट्रेल ब्लेजर्स टीम के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच 8 मई को ट्रेल ब्लेजर्स और वेलोसिटी टीम के बीच होगा. वहीं तीसरा मैच 9 मई को सुपरनोवाज और वेलोसिटी टीम के बीच खेला जाएगा. 11 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा.

एसएमएस स्टेडियम में तीनों टीमों की कप्तान मीडिया से रूबरू हुई. उन्होंने बताया कि इसके जरिए युवा टैलेंट को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और खिलाड़ियों के खेल में सुधार होगा. जिसका इंटरनेशनल स्तर पर फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details