जयपुर.लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार के बाद अब पार्टी में चिंतन-मंथन का दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा है कि कांग्रेस की हार पर सभी नेतागण चिंतित हैं. लेकिन जनता के जनादेश का स्वागत करते हैं.
पहले 2014 के वायदों को पूरा करे मोदी सरकार : ममता भूपेश - लोकसभा चुनाव 2019
गहलोत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मोदी सरकार को पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वायदों को पूरा करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि हार के बाद पार्टी में मंथन का दौर जारी है.
मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि ऐेसे में अब सवाल ये खड़ा होता है कि जनता के जनादेश पर बीजेपी सरकार कितना खरा उतरती है, क्योंकि मोदी ने साल 2014 के चुनाव में जो बातें कहीं थीं वो 2018 के लोकसभा चुनाव में गायब रहीं. वे मुद्दे भी पूरे नहीं हो पाए थे. भूपेश ने कहा कि मोदी ने इस लोकसभा चुनाव में आमजन को राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह किया है, लेकिन मोदी को पहले 2014 में किए गए बेरोजगारी और विकास के मुद्दों को अब पूरा करना चाहिए.
ममता ने कहा कि रही बात कांग्रेस के हार की तो पार्टी के सभी नेता हार पर मंथन कर रहे हैं कि आखिरकार कहां कमी रह गई. जो उचित कदम होगा वह जरूर उठाया जाएगा.