राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत के मंत्री की बैठक में घूंघट ओढ़े बैठी रही महिला सरपंच, क्या ऐसे होगा 'घूंघट प्रथा' का अंत

एक तरफ तो प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत कई बार घूंघट प्रथा को खत्म करने की मुखालफत करते हैं. वहीं उन्ही की सरकार में मंत्री की बैठक में गांवों की सरकार चलाने वाली महिला सरपंच ही घूंघट ओढ़े पहुंचती हैं. और मंत्री ने यह सब देखने के बावजूद उन महिला सरपंचों को समझाना भी मुनासिब नहीं समझा. पढ़ें कोटपूतली से ये रिपोर्ट...

कोटपूतली न्यूज, rajasthan latest news
कोटपूतली में राजेंद्र सिंह यादव ने ली बैठक

By

Published : Oct 20, 2020, 10:57 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). पंचायत समिति सभागार में मोटर गैराज राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रशासन के अलावा पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत, PWD, परिवहन, जलदाय, कृषि और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए. हालांकि, SDM और तहसीलदार की ड्यूटी जयपुर नगर निगम चुनाव में होने के कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

कोटपूतली में राजेंद्र सिंह यादव ने ली बैठक

राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने इसी बैठक में सभी नवनिर्वाचित सरपंच और सरपंच प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. इस दौरान सरपंचों ने अपने-अपने इलाकों की समस्याओं से भी राज्यमंत्री को अवगत कराया. यादव ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.

राज्य मंत्री यादव ने सरकारी स्कूलों में सोलर पैनल का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. जिससे बिजली की आपूर्ति सुचारू बनी रहे. इसके अलावा उन्होंने बिजली और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की खिंचाई की. विद्युत अधिकारियों से उन्होंने पूछा कि क्यों उन्हें बड़ी-बड़ी कोठियों में हो रही बिजली चोरी नही दिखती.

यह भी पढ़ें.जालोर गैंगरेप: राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पीड़िताओं से की मुलाकात

इस बैठक की खास बात ये रही कि यहां 17 महिला सरपंचों में से सिर्फ 11 ही आई और इनमें से भी ज्यादातर घूंघट में ही रही. जब सभी सरपंच अपने इलाकों की समस्याएं बता रहे थे, तब भी सिर्फ रायकरणपुरा और बनेठी सरपंच ही बोलीं. बाकी सारी महिला सरपंच चुपचाप बैठी रही. उनकी बातें उनके सगे संबंधियों ने ही आगे रखी. राज्यमंत्री ने BJP विचारधारा वाले सरपंचों से कुछ समस्याएं क्षेत्रीय सांसद के सामने भी रखने की चुटकी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details