जयपुर. राजधानी जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने हत्या के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के मामले में मृतक के भाई शाहरुख की पत्नी फरिया को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने अपने जेठ की चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी. पारिवारिक लड़ाई के बीच चाकूबाजी होने से महिला ने जेठ मोहसीन की हत्या की थी.
जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार जन मामले को दबाने की कोशिश कर रहे थे. परिवारजनों ने छत से गिरने पर सरिया घुसने से मौत होना बताया था लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो चाकू घोंप कर हत्या करना सामने आया. पुलिस ने खुद ही मामला दर्ज करके मृतक के छोटे भाई की पत्नी को गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक गलता गेट थाना इलाके में पाड़ा मंडी निवासी मोहसिन की हत्या की गई थी. हत्या के संबंध में मोहसिन के छोटे भाई शाहरुख की पत्नी फरिया को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला और शाहरुख की करीब 2 महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतक मोहसीन और उसके तीन भाई पाड़ा मंडी में एक ही मकान में अलग-अलग किराए से रहते हैं. तीनों भाइयों की शादी हो चुकी है. मोहसिन सभी भाइयों से किराया एकत्रित करके मकान मालिक को देता था. लॉकडाउन लगने पर शाहरुख ने किराया नहीं दिया. किराया नहीं देने की बात को लेकर मृतक मोहसीन की पत्नी और शाहरुख की पत्नी फरिया में मनमुटाव रहने लगा. दोनों में कई बार कहासुनी भी हो गई थी.