राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में पटरी पार करते समय दो बच्चे आए ट्रेन की चपेट में, दोनों की मौके पर मौत - दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन

हादसा इतना भयानक था कि बच्चों के अंग भी क्षत-विक्षत हो गए. बच्चों को ट्रेन के नीचे आते हुए देखकर यात्रियों में भी चीख-पुकार मच गई.

साइकिल लेकर ट्रेक पार कर रहे थे बच्चे

By

Published : Mar 28, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 4:29 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर द्रव्यवती नदी के पास दो बच्चेपटरी को पार करते समय ट्रेन की चपटे में आ गए. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई.

हादसा इतना भयानक था कि बच्चों के अंग भी क्षत-विक्षत हो गए. बच्चों को ट्रेन के नीचे आते हुए देखकर यात्रियों में भी चीख-पुकार मच गई. इसके बाद ट्रेन को रोका गया. सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लिया. इस दौरान रेल यातायात प्रभावित रहा.

जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के पास हुए हादसे का वीडियो

जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब 5 बच्चें पटरी को पार कर रहे थे. इसमें से 3 बच्चें तो आग निकल गए जबकि दो बच्चें साइकिल के साथ पटरी को पार कर रहे थे उसी दौरान गाडी संख्या-12466 जोधपुर-इंदौर-रणथम्भौर एक्सप्रेस के चपटे में आ गए. चपेट में आए दोनों बच्चों को मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पर रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस दोनों बच्चों की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है. संबंधित थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. दोनों बच्चों के शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. बच्चों के परिजनों को आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द किया जाएगा.

Last Updated : Mar 28, 2019, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details