राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर...लोग घरों में हुए कैद
राजस्थान प्रदेश में गर्मी का हिट स्ट्रोक लगातार जारी है.वहीं आधे से ज्यादा जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार बना हुआ है.
जयपुर. प्रदेशभर में तापमान 45 डिग्री के पार ही बना हुआ है. भीषण गर्मी की वजह से लोगों अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग का लगातार रेड अलर्ट जारी है. जिसके अंतर्गत तापमान अभी आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक ही बढ़ोतरी होने की भी आशंका जताई जा रही है. वहीं मरुधरा जो पर्यटन नगरी के नाम से जानी जाती है, वहां प्रदेशभर में पर्यटकों की संख्या में भी कमी नजर आ रही है. मई के महीने में जयपुर में पर्यटकों की संख्या 10 हजार थी. तो वहीं अब पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आई. पर्यटकों की संख्या 2 से 3 हजार ही रह गई. बात करे भरतपुर की तो बुधवार को आये अंधड़ के बाद यहां पर जीवन अस्त- व्यस्त हो गया. अंधड़ के चलते और 1 महिला के ऊपर पेड़ गिर जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए.