राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीसलपुर पाइप लाइन के नीचे आया कटाव, बुधवार को आधे से ज्यादा जयपुर में नहीं आएगा पानी - जल मंत्री

जयपुर में जेएलएन मार्ग पर ओटीएस के पास मिट्टी का कटाव होने के बाद बीसलपुर पाइप लाइन को सपोर्ट नहीं मिला. इसके चलते जयपुर शहर में पानी सप्लाई रोक दी गई है.

water will not come,jaipur news

By

Published : Aug 7, 2019, 3:46 AM IST

जयपुर. शहर में मंगलवार शाम को हुई तेज बारिश के बाद जेएलएन मार्ग पर OTS के पास मिट्टी ढह गयी. मिट्टी के कटाव के चलते वहां से गुजर रही बीसलपुर पाइप लाइन को सपोर्ट नहीं मिला. 8 से 10 मीटर तक मिट्टी का कटाव हुआ. वहां से गुजर रही बिसलपुर लाइन के नीचे से मिट्टी पूरी तरह हट गई है इसी के चलते किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पानी कि सप्लाई को तुरंत रोक दिया गया हैं.

बुधवार को आधे से ज्यादा जयपुर में नहीं आएगा पानी

पढ़े- राजस्थान के DGP बने भूपेंद्र यादव, कहा- जनता के साथ और जनता के लिए काम करेंगे

बुधवार को जवाहर सर्किल, बापू नगर, गांधीनगर, चार दीवारी, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, बनीपार्क, सी स्कीम, सिविल लाइंस, आदर्श नगर, राजा पार्क समेत कई इलाकों में पानी नहीं आएगा. मंगलवार रात को भी जिन इलाकों में शाम को पानी सप्लाई किया जाता है वहां भी पानी सप्लाई नहीं किया गया. जब तक मिट्टी का कटाव ठीक नहीं होगा तब तक पानी नहीं आएगा. इसलिए कल जयपुर को पानी का उपयोग ठीक से करना होगा.

पढ़े- पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, पूरे देश में शोक की लहर

भारी बारिश के चलते JDA प्रशासन की भी पोल खुल गयी है. कटाव लेने के बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और उसने कटाव को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है. घटना के बाद जलदाय विभाग के अतिरिक्त चीफ इंजीनियर देवराज सोलंकी ने भी अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details