जयपुर. बांसखोह के ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय बस्सी का घेराव कर बांसखोह को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पैदल मार्च निकाल कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए. ग्रामीण कल से 11 सदस्य बेमियादी भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे. वहीं पैदल मार्च के दौरान कस्बे के बाजार भी बंद रहे.
जयपुर में ग्रामीणों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव बता दें कि बांसखोह को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर पिछले करीब 1 माह से आंदोलन चल रहा है. परिसीमन कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं मिल पाया है. प्रशासन के आश्वासन की आस में शांत बैठे ग्रामीण एक बार फिर आक्रोशित हो गए. जिसके चलते बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय बस्सी का घेराव किया.
यह भी पढे़ं.पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर जयपुर में सर्वधर्म सभा का हुआ आयोजन, सेवादल ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
साथ ही बांसखोह को पंचायत समिति के लिए प्रस्तावित किए जाने के विरोध में गुरुवार को कस्बे के बाजार भी बंद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में पंचायत समिति बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पैदल मार्च निकाला और उपखंड कार्यालय का घेराव किया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन में शामिल रहीं.
साथ ही एसडीएम कार्यालय के बाहर सभी ग्रामीण धरना देकर बैठ गए. ऐसे में एसडीएम भी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें आश्वासन देते दिखे. लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए. ग्रामीणों ने हर बार आश्वासन देकर मामले को टालने का आरोप लगाया.
यह भी पढे़ं. स्टेट हाईवे में टोल के फैसले पर बोले मंत्री आंजना, एक बार छूट देने के बाद वापस लगेगा तो जनता करेगी विरोध
इस मौके पर ग्रामीणों ने एसडीएम को कलेक्टर और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. बता दें कि इससे पहले भी उपखंड अधिकारी बस्सी ने ग्रामीणों के धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी भूल स्वीकारी और नए सिरे से बांसखोह का प्रस्ताव पंचायत समिति के लिए प्रस्तावित करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम इस दिशा में उठते नहीं देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए. वहीं 1 नवंबर से संघर्ष समिति के 11 सदस्य बेमियादी भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे.