राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर से चुराए वाहनों को मेवात में ले जाकर बेच देते गैंग के सदस्य, गिरफ्तार - जवाहर सर्किल

राजधानी के जवाहर सर्किल थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों से गिर्फतारी के बाद गिरोह के 3 शातिर सदस्यों से लगातार पूछताछ जारी है. पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है.

jaipur vicious vehicle thief, jaipur police, Jawahar Circle, jaipur vehicle theft gang, जयपुर शातिर वाहन चोर, जयपुर पुलिस, जवाहर सर्किल, जयपुर वाहन चोरी गिरोह

By

Published : Sep 14, 2019, 1:07 PM IST

जयपुर.राजधानी में गुरुवार को गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों ने पूछताछ के दौरान गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में खुलासा किया. साथ ही बताया कि वह राजधानी के जवाहर सर्किल और उसके आस-पास के इलाके से वाहन चुराते और फिर उन्हें लेकर दौसा पहुंचाते. दौसा पहुंचाने के बाद चुराए गए वाहनों को अलवर के मेवात इलाके में जाकर बेचने का काम किया जाता.

जयपुर पुलिस ने पकड़ा 3 शातिर वाहन चोरों को

गैंग के सदस्य मेवात में ग्रामीण इलाकों में जाकर महज 2 हजार से लेकर 5 हजार रुपए में चुराए गए वाहनों को बेच दिया करते. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए गैंग के सदस्य चुराए गए वाहनों को उन इलाकों में बेचा करते थे, जहां पर पुलिस की पहुंच न हो.

यह भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश में पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ चल रहा है

फिलहाल जिन लोगों को चोरी के वाहन गैंग के सदस्यों द्वारा बेचे गए है. उनके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही गैंग के सदस्य अन्य किन-किन लोगों के संपर्क में थे. इसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है. गौरतलब है कि पुलिस ने प्रमोद मीणा, राहुल मीणा और रूप सिंह नामक तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details