चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, लैपटॉप और एक आईफोन बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई और चोरी की वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.
आरोपी युवक पवन कुमार मीणा कोटखावदा दंड की ढाणी का रहने वाला है. आरोपी टैक्सी चलाता है. आरोपी बड़ी ही चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. वह अपनी टैक्सी में पहले सवारियों को बैठाता था और फिर टैक्सी खराब होने की बात कहकर बीच रास्ते में उतार देता था. और सवारी का सामान लेकर फरार हो जाता था. आरोपी युवक के खिलाफ चाकसू और मालवीय नगर थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
पढ़ें:झुंझुनू: विद्युत विभाग ने पकड़ी 6 लाख की चोरी, 4 ट्रांसफार्मर जब्त