राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू से गिरफ्तार हुआ शातिर चोर कैब चालक, ऐसे देता था वारदात को अंजाम - Theft incident

चाकसू में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, लैपटॉप और एक आईफोन बरामद किया है. आरोपी युवक चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. वह अपनी टैक्सी में पहले सवारियों को बैठाता था और फिर टैक्सी खराब होने की बात कहकर बीच रास्ते में उतार देता था. और सवारी का सामान लेकर फरार हो जाता था.

jaipur news,  Rajasthan news,  Vicious thief arrested in Jaipur,  Thief arrested in Jaipur,  Theft incident
शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jul 3, 2020, 7:59 PM IST

चाकसू (जयपुर). शिवदासपुरा पुलिस ने शुक्रवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, लैपटॉप और एक आईफोन बरामद किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई और चोरी की वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

आरोपी युवक पवन कुमार मीणा कोटखावदा दंड की ढाणी का रहने वाला है. आरोपी टैक्सी चलाता है. आरोपी बड़ी ही चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. वह अपनी टैक्सी में पहले सवारियों को बैठाता था और फिर टैक्सी खराब होने की बात कहकर बीच रास्ते में उतार देता था. और सवारी का सामान लेकर फरार हो जाता था. आरोपी युवक के खिलाफ चाकसू और मालवीय नगर थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं.

पढ़ें:झुंझुनू: विद्युत विभाग ने पकड़ी 6 लाख की चोरी, 4 ट्रांसफार्मर जब्त

पूछताछ में आरोपी ने चाकसू इलाके से 35 हजार रुपए और कपड़ों के बैग और मालवीय नगर थाना इलाके से एक लैपटॉप और आईफोन चोरी करने की बात स्वीकारी है. आरोपी ने शिवदासपुरा इलाके से एक मोटरसाइकिल भी चोरी की थी. डीसीपी जयपुर दक्षिण के निर्देश पर वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने का अभियान चलाया जा रहा है.

अलवर में 4 लाख रुपए और बाइक चोरी

अलवर के दिवाकरी गांव में एक मकान मालिक के घर में रह रहे किराएदारों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. किराएदार मकान मालिक के घर से 4 लाख रुपए, दो पासबुक, दो चेकबुक और एक बाइक लेकर फरार हो गए. मकान मालिक को इस घटना का पता लगने के बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details