राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जो कहा वो निश्चित रूप से होगा और आगामी दिन लोकसभा चुनाव में 400 पार सीट आएंगी : सीपी जोशी - jaipur news today

वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी गुरुद्वारा पहुंचे. उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को याद किया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी.

martyrdom of the sons of Guru Gobind Singh
वीर बाल दिवस पर सीपी जोशी पहुंचे गुरुद्वारा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 2:37 PM IST

वीर बाल दिवस पर सीपी जोशी पहुंचे गुरुद्वारा

जयपुर. 'सरकार का गठन हो गया है, जो कहा है, वो जल्द ही निश्चित रूप से होगा. आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव में भी 400 प्लस सीटें आएंगी.' ये कहना है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का. मंगलवार को वीर बाल दिवस के उपलक्ष में गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन करने के लिए सीपी जोशी गुरुद्वारा पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद रहे.

देश में मंगलवार को बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को याद करते हुए वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. इस क्रम में बीजेपी के कद्दावर नेता भी विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेकने पहुंचे. हीदा की मोरी गुरुद्वारा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राष्ट्र धर्म के लिए गुरु गोविंद सिंह के पुत्र अडिग रहे. उन्होंने मुगलों के सामने सिर नहीं झुकाया. आने वाली पीढ़ियां वीर साहिबजादों की गौरव गाथा जाने, जन-जन के मानस पटल पर ये गाथाएं पहुंचे, इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने वीर साहिबजादों के नाम से वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की. इससे पहले भी करतारपुर साहिब कॉरिडोर का काम हो या प्रकाश पर्व मनाना हो, पीएम मोदी की अगुवाई में ऐसे अनेक काम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें :श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री भजनलाल के लिए होगी पहली परीक्षा

कांग्रेस अपने गिरेबां में झांके : वहीं, प्रदेश में अब तक कैबिनेट का गठन नहीं होने को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे हैं सवालों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए. उन्हें अपने घर पर ध्यान देना चाहिए. बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है. यहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं. जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन भी होगा. वहीं राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को बंद करने को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि ये चुनावी फायदे के लिए व नाम मात्र की योजना है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कल्याणकारी कोई भी योजना बंद नहीं होगी. उन्होंने खुद चिरंजीवी योजना और आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की और वो कैसे हर व्यक्ति को मिले, इसके लिए निर्देश भी दिए. प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार है राजस्थान प्रगति की ओर बढ़ रहा है सशक्त सुदृढ़ और स्वस्थ राजस्थान की दिशा में काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :वीर बाल दिवस पर सीएम भजनलाल ने गुरुद्वारे पर टेका मत्था, साहिबजादों के बलिदान को किया याद

वहीं, चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों को रिव्यू करने की बात पर सीपी जोशी ने कहा कि सरकार का गठन हो गया है. जल्द ही जो कहा है वो निश्चित रूप से होगा. जहां तक करणपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव का सवाल है तो वहां बीजेपी जीतेगी और वहां भी कमल खिलेगा. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीट ही नहीं, बल्कि अबकी बार देश में भाजपा 400 पार सीटें लाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details