राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर वसुंधरा राजे का पलटवार, कहा- नहीं करनी चाहिए ऐसी छिछोरी बात

Rajasthan Assembly Election 2023, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा- ''भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप में हार से एक ओर पूरे देश में क्रिकेट प्रेमी उदास थे तो वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने इसके लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया.''

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2023, 10:12 PM IST

झालावाड़.राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा- ''भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप में हार से एक ओर पूरे देश में क्रिकेट प्रेमी उदास थे तो वहीं, कांग्रेस के नेताओं ने इसके लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया.'' उन्होंने कहा- ''कांग्रेस समर्थकों का मानना है कि पिछले दिनों क्रिकेट विश्वकप फाइनल के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के साथ मैच देखने पहुंचे थे, इसी कारण भारत मैच हार गया. कांग्रेस नेता पीएम मोदी को अपशकुन बताकर भारत की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.''

आगे उन्होंने कहा- ''पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को पनौती कहकर संबोधित किया था. हालांकि, इसके बाद भाजपा ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के लिए राहुल गांधी को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा था.'' दरअसल, राजस्थान में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. वहीं शुक्रवार को एक निजी चैनल को साक्षात्कार देते हुए राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा- ''किसी भी लीडरशिप को एक लेवल में आकर राजनीति करनी चाहिए.'' यह कहकर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें -चित्तौड़गढ़: 5 विधानसभा सीटों पर 13 लाख से ज्यादा कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

साथ ही कहा- ''उन्हें देश के प्रधानमंत्री के बारे में इतनी छिछोरी बातें नहीं करनी चाहिए. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी नाम है और उन्होंने देश की जनता से किए सभी वादों को पूरा किया है. जबकि राहुल गांधी अब तक कोई वादा पूरा नहीं कर पाए हैं.'' राजे ने कहा- ''नरेंद्र मोदी ने भाजपा के एजेंट में शामिल राम मंदिर का निर्माण करवाया है और कुछ दिनों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम के भक्त दर्शन कर सकेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details