कोटपूतली (जयपुर).कोटपूतली नगरपालिका में गुरुवार को दिन भर हंगामे की स्थिति रही. कार्यवाहक सभापति दीपा सैनी ने पुलिस में निलंबित चल रहे चेयरमैन महेंद्र कुमार सैनी के खिलाफ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और सरकारी दस्तावेजों को फाड़ने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
दरअसल, राजस्थान हाइकोर्ट ने कल ही महेंद्र कुमार सैनी के निलंबन आदेशों पर स्टे लगाया था, जिसके बाद आज दोपहर महेंद्र कुमार सैनी सभापति का चार्ज लेने के लिए नगरपालिका दफ्तर गए थे. लेकिन, कार्यवाहक सभापति दीपा सैनी ने तब तक उन्हें चार्ज सौंपने से इनकार कर दिया. जब तक कि डीएलबी से आदेश जारी नहीं हो जाते.
दीपा सैनी ने अपनी शिकायत में बीजेपी नेता मुकेश गोयल, बनवारी यादव, शंकर लाल सैनी और कुछ मौजूदा पार्षदों मनोज सैनी, देवेंद्र आर्य, रतन भैया, सुन्दर सैनी, बले सिंह सैनी पर भी राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप लगाए हैं. कार्यवाहक अध्यक्ष दीपा सैनी ने अपनी शिकायत में इन सभी लोगों पर भीड़ के रूप में आकर अध्यक्ष के कमरे में उत्पात मचाने और चेयरमैन की कुर्सी पर अवैध कब्जा करने के आरोप भी लगाए हैं.