जयपुर.उल्लेखनीय है कि बेहतर इन्वेस्टिगेशन के लिए समय समय पर गृह मंत्रालय की ओर से देश भर के अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान किया जाता है. इस कड़ी में राजस्थान से 8 पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है. इधर राजस्थान में भी दिल्ली से सूची जारी होने के बाद डीजीपी कपिल गर्ग ने सूची में शामिल पुलिसकर्मियों को बधाई दी है.
बेहतर इन्वेस्टिगेशन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा राजस्थान के 8 पुलिसकर्मियों को सम्मानित - jaipur
राजस्थान के 8 पुलिसकर्मियों को बेहतर इन्वेस्टिगेशन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्रालय नई दिल्ली ने बेहतर इन्वेस्टिगेशन करने वाले पुलिस अधिकारियों की सूची जारी की है जिसमें राजस्थान के एक आईपीएस ऑफिसर, एक आरपीएस ऑफिसर, 5 इस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर शामिल है.
सम्मानित होने वालें पुलिसकर्मियों में विकास कुमार डीआईजी, चंचल मिश्रा एएसपी, इंस्पेक्टर महावीर सिंह राठौड़, हरीश भारती, रघुवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह राणावत और सूर्य सिंह राठौड़ व सब इंस्पेक्टर तेजू सिंह शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देश भर से सौ अधिकारियों का चयन इस विशेष सम्मान के लिए किया गया है. विभिन्न बड़े मामलों में बेहतरीन इन्वेस्टिगेशन करने पर राजस्थान के इन आठ पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मेडल देकर सम्मानित करने के लिए चुना गया है.