राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संघ कार्यालय के पास बनेगा अंबेडकर भवन, धारीवाल ने कहा - भवन वहीं बनेगा, संघर्ष करना पड़ा तो भी देंगे साथ - संघ के कार्यालय के पास बनेगा अंबेडकर भवन

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रविवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने वाल्मीकि समाज के लिए अंबेडकर भवन बनाने की घोषणा की. साथ ही गत दिनों सीवर सफाई के दौरान एक सफाई कर्मचारी की मौत होने पर मृतक आश्रित को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, jaipur news, Maharishi Valmiki Jayanti

By

Published : Oct 14, 2019, 8:39 AM IST

जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय के पास स्थित सरकारी जमीन पर अंबेडकर भवन बनेगा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इसके लिए दो करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की है. हालांकि, इसी सरकारी जमीन पर संघ की शाखा और एक अखाड़ा भी लगता है. ऐसे में यहां संघर्ष की आशंका जताते हुए यूडीएच मंत्री ने वाल्मीकि समाज के साथ जयपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खड़े होने की बात कही है.

जयपुर में शांति धारीवाल ने की अंबेडकर भवन बनाने की घोषणा

इस दौरान धारीवाल ने मंच से कहा कि यदि सरकारी जमीन पर अंबेडकर भवन बनाने के लिए संघर्ष होगा तो जयपुर का हर कांग्रेसी कार्यकर्ता वाल्मीकि समाज के साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने भव्य अंबेडकर भवन बनाने और उसमें महर्षि वाल्मीकि का मंदिर बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा भी की. वहीं इसी अंबेडकर भवन के लिए क्षेत्रीय विधायक अमीन कागजी ने विधायक कोष से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की. इस दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी अंबेडकर भवन निर्माण में पैसे की कमी नहीं आने देने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें. फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने ट्रक के आगे गाड़ी लगाकर चालक का किया अपहरण, लूटने के बाद पटकर हुए फरार

आपको बता दें कि इसी सरकारी जमीन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा भी लगती है और एक अखाड़ा भी चलता है. वहीं कुछ कदमों की दूरी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय भी है. इस पर अनभिज्ञता जताते हुए यूडीएच मंत्री ने कहा कि मैं नहीं जानता ये जमीन किस तरफ है. लेकिन सिंह द्वार पर जो खाली जमीन है, वहां क्या होता है, क्या नहीं, इससे मतलब नहीं. वो सरकारी जमीन है तो सरकार वहां अंबेडकर भवन बनाएगी. उसका सब को लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें. जयपुर के चंदवाजी में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार मां की मौत, बेटा जख्मी

भले ही यूडीएच मंत्री ने सिंहद्वार स्थित सरकारी जमीन पर अंबेडकर भवन बनाने की घोषणा की हो और इस बात से भी अनजान बने कि वहां संघ की शाखा लगती है. लेकिन जिस तरह उन्होंने मंच से संघर्ष करने जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. उससे ये साफ है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने आगामी नगर निगम चुनाव को साधने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और वाल्मीकि समाज के बीच खाई बनाने का दांव चला है.

सफाई कर्मचारी की मौत होने पर आश्रित को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा

वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने गत दिनों सीवर सफाई के दौरान एक सफाई कर्मचारी की मौत होने पर मृतक आश्रित को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की है.

मंत्री शांति धारीवाल ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती सहित कई घोषणाएं की

इसके साथ ही समाज के लिए अंबेडकर भवन, नए सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज की भर्ती करने और सीवर सफाई के लिए प्रदेश भर में बड़ी संख्या में सीवर जेटिंग मशीन खरीदने को लेकर भी घोषणा की.

यह भी पढ़ें. फर्जी इंश्योरेंस के नाम पर की लाखों रुपए की धोखाधड़ी, चार माह बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

इस दौरान धारीवाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज हमेशा कांग्रेस से जुड़ा रहा है. ऐसे में निश्चित तौर पर उनके द्वारा जो मांगें रखी जाती हैं, सरकार प्रयास कर उनकी मांगों को स्वीकार कर उन्हें आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से लाभ पहुंचाने का प्रयास करती है. महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम का मंच आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए चुनावी मंच बनता हुआ नजर आया और उसी के अनुरूप यहां घोषणाएं भी हुई. कार्यक्रम में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. वहीं भजन संध्या में कलाकारों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details