राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में LHB कोच लगने से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. एलएचबी कोच में सामान्य कोच की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. ट्रेन के प्रत्येक कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में ज्यादा होने से यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा.

उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस, udaipur kamakhya udaipur express

By

Published : Oct 22, 2019, 3:39 AM IST

जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. गाड़ी संख्या 19709 /19710 उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 21 अक्टूबर से और कामाख्या से 24 अक्टूबर से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी इस ट्रेन में एक सैकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 4 साधारण श्रेणी, एक पैंट्रीकार और 2 पावरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.

उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में लगेगा एलएचबी कोच

एलएचबी कोच में सामान्य कोच की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. ट्रेन के प्रत्येक कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में ज्यादा होने से यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा. एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच है. साथ ही यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ने के बजाय इधर उधर चले जाते हैं.

पढ़ेंः सियासी रण : निकाय चुनाव से पहले 2 उप चुनाव सेमीफाइनल की भूमिका अदा करेंगे

जिससे यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिलता है. यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं. साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है. हर कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है. इन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details