नवादा/जयपुर:बिहार के नवादा में दो साइबर ठग गिरफ्तार हुए (Cyber Crime In Nawada) हैं. राजस्थान के जयपुर जिले के भावरु थाना से आये इंस्पेक्टर काश्मीर सिंह की टीम ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसूदा गांव से मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार (Cyber Fraud In Nawada) किया है. इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि एक फाइनेंस कम्पनी के नाम पर लोन देने का प्रलोभन देकर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर लिया था. भावरु थाना कांड संख्या 314/22 के सूचक जयराम सिसोदिया ने थाने में दिए गए आवेदन में ठगों के द्वारा सिसोदिया का भाई जो मोटरसाइकिल मैकेनिक का कार्य करता था. ठग के झांसे में आकर डेढ़ लाख रुपया दे दिया.
ये भी पढ़ें-लोन का लुभावना ऑफर देकर जरूरतमंदों को ठगने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार
'लोन नहीं मिलने पर सिसोदिया के भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिसोदिया के दिये गए आवेदन के आधार पर जयपुर पुलिस ने वारिसलीगंज थाना पहुंच थानाध्यक्ष से सहयोग लेकर रात्रि में मसूदा गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ठग सौरभ कुमार पिता श्री कांत शर्मा एवं पंकज कुमार पिता संजय मालाकार को चार मोबाइल एवं पचास हजार रुपया नकद के साथ गिरफ्तार किया. 20 पेज में कई लोगों के नाम नम्बर और पता के साथ कई कागजात को भी जब्त किया.'- काश्मीर सिंह, इंस्पेक्टर
नवादा से दो साइबर ठग गिरफ्तार:इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार ठगों के विरुद्ध हत्या का मामला भी दर्ज किया जाएगा. गिरफ्तार ठगों को जयपुर पुलिस साथ लेकर गयी है. थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि अन्य मामले में निशानदेही पर छह लोगों को भी हिरासत में लिया गया है जिसकी जांच चल रही है.