राजस्थान

rajasthan

राजस्थान : पुलिस ने बजरी माफिया के साथ मिलकर अपने ही साथी पर किया हमला, दो कांस्टेबल सस्पेंड

By

Published : Dec 7, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 6:03 PM IST

जयपुर के फागी थाने में पुलिस के दो कांस्टेबलों ने बजरी माफिया के साथ मिलकर अपने ही साथी कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित कांस्टेबल को 4 घंटे तक बंधक बना कर रखा.

fagi village jaipur news, jaipur latest hindi news
दो कांस्टेबलों ने अपने ही साथी पर किया हमला.

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध बजरी खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है. चौंकाने वाली बात है कि इसमें अधिकतर पुलिस और प्रशासन पर माफियाओं की गठजोड़ की खबरें अधिकतर सामने आती रहती हैं. ऐसा ही मामला जयपुर के फागी थाने से सामने आया है. जहां पुलिस के दो कांस्टेबलों ने बजरी माफिया के साथ मिलकर अपने ही साथी कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया.

जानकारी के अनुसार, फागी थाने के दो कांस्टेबल अमीचंद और राजाराम बजरी माफिया मुकेश के ऑफिस में शराब की पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अपने साथी कांस्टेबल राजेश को बजरी माफिया के ऑफिस में बुलाकर कर मारपीट की और चार हजार रुपये जेब में रख कर वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें:बोलेरो और दूध टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की मौत...3 गंभीर घायलों को गाड़ी काट कर निकाला बाहर

पीड़ित कांस्टेबल को 4 घंटे तक बंधक बना कर रखा. इसके बाद वह मौका पाकर वहां से भागकर फागी थाने पहुंचा. उसने पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जयपुर ग्रामीण एसपी ने शंकर दत्त शर्मा ने आरोपी दोनों कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है.

यह भी पढ़ें:सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप की टक्कर में 6 की मौत

फागी सीआई रामधन सांडिवाल ने बताया कि घटना शनिवार रात की है. यहां थाने के दो कांस्टेबलों ने बजरी माफिया के साथ मिलकर अपने तीसरे कांस्टेबल साथी पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसे बंधक बना लिया. बाद में तीनों ने मिलकर उस कांस्टेबल को जमकर पीटा. पीड़ित कांस्टेबल को आरोपियों ने बंधक बना लिया. इस दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया.

मामले की गंभीरता को समझते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने आरोपी दोनों कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दोनों कांस्टेबल और बजरी माफिया को गिरफ्तार लिया है. पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307,193 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details