जयपुर.आमेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में 6 वारदातों का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है. इस दौरान चोरी की अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
जयपुर: आमेर में चोरी के 2 दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 वारदातों का खुलासा - चोरी
राजधानी के आमेर थाना इलाके में चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान युवकों ने चोरी की 6 वारदातें करना कबूल किया है.
डीसीपी नॉर्थ मनोज कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को आमेर के नाई की थड़ी इलाके में एक मकान से ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की वारदात हुई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. इस टीम ने वारदात वाली जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में मिले सबूत के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की गई. शुक्रवार को पुलिस को चोरों को पकड़ने में सफलता मिल गई.
पुलिस ने आकाश लोहार और अर्जुन सोनी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे कॉलोनी में रैकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. उन्होंने आमेर इलाके में चोरी की 6 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस चोरी के जेवरात और अन्य सामानों को बरामद करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.