चौमूं (जयपुर). प्रदेश के ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एसपी की स्पेशल टीम ने चौमूं के सामोद थाना इलाके के समरपुरा गांव में एक मावे की भट्टी पर भारी मात्रा में मिलावटी मावा पकड़ा है. साथ ही मिलावटी मावा बनाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस कार्रवाई के बाद इलाके में मावा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. ये मिलावटी मावा शादी की सीजन में कई जगहों पर सप्लाई होना था. उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोच लिया है. जयपुर ग्रामीण एसपी स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है. वहीं, गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत सामोद थाना अधिकारी हरवेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद रहे.
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर तकरीबन 2 क्विंटल नकली मावा नष्ट करवाया है. साथ ही मावा बनाने के काम में ली जाने वाले करीब डेढ़ क्विंटल मिल्क पाउडर के कट्टे, केमिकल, वनस्पति तेल के पीपे बरामद किए गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 2 साल से मिलावटी मावा बनाने का गोरखधंधा इस भट्टी पर चल रहा था.