कानोता (जयपुर). दो दिन पहले प्रेप क्लास में पढ़ने वाली 6 वर्षीय बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर अश्लील हरकत करने वाले टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार (Tuition Teacher arrested in Jaipur) कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, कानोता थाना क्षेत्र में 7 मार्च को 6 वर्षीय बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने आए टीचर ने बच्ची के साथ घिनौनी हरकत की थी. इस मामले में बच्ची के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट के अनुसार, गत 7 मार्च को आरोपी शाम करीब 5 बजे बच्ची को घर पर ट्यूशन पढ़ा रहा था. उस दौरान टीचर ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की और घर से चला गया.