राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: हाइवे पर ट्रेलर में आग लगने से केबिन जला, यातायात रहा बाधित - जयपुर न्यूज़

शाहपुरा थाना इलाके के नींझर मोड़ के पास एक ट्रेलर मे अचानक आग लग गई. आग से ट्रेलर का केबिन जलकर खाक हो गया लेकिन हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलने पर हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया.

jaipur news, trailer catches fire on high way jaipur, जयपुर न्यूज़, हाईवे पर ट्रेलर में आग लगी जयपुर
ट्रेलर में आग लगने से केबिन जला

By

Published : Nov 30, 2019, 3:28 PM IST

शाहपुरा (जयपुर).शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नींझर मोड़ के पास खड़े एक ट्रेलर से दूसरा ट्रेलर टकरा गया जिससे ट्रेलर में आग लग गई. आग लगने से ट्रेलर का केबिन जलकर नष्ट हो गया. सूचना पर शाहपुरा हाइवे पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि वाहनों का नुकसान हुआ है. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा गया.

ट्रेलर में आग लगने से केबिन जला

जानकारी के अनुसार शाहपुरा के निकट नींझर मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सड़क पर चावल और टायरों से भरे ट्रेलर खड़े थे. इसी दौरान टायलो से भरा एक ट्रेलर गुजरात से दिल्ली की ओर जा रहा था. नींझर मोड़ के पास पहुंचने पर ट्रेलर साइड दबाने से खड़े ट्रेलर से जा टकरा गया. इस दौरान ट्रेलर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें : ध्यान देंः अगर आप प्याज खाने के शौकिन हैं तो रेस्टोरेंट जाने से पहले ये खबर पढ़ लें...

दुर्घटना में चावलों से भरा ट्रेलर सर्विस रोड पर जा गिरा और चांवल के कट्टे सड़क पर बिखर गए. टक्कर लगने के बाद टाइलों से भरे ट्रेलर में आग लग गई और थोड़ी ही देर में आग ने ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद ट्रेलर का केबिन धूं-धूं कर के जलने लगा. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिससे यहां यातायात बाधित रहा. सूचना पर शाहपुरा हाइवे पुलिस मौके पर पहुंचीं. जिसके बाद पुलिस की सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग पर काबू पायाल गया लेकिन तब तक केबिन जल चुका था. आग भुझने के बाद पुलिस ने जाम खुलवा कर यातायात सुचारू करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details