जयपुर.डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सोमवार को पर्यटन भवन में पर्यटन विभाग की कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए काम करने के निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने निर्देश दिए कि राजस्थान को टूरिज्म में दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए पर्यटन स्थलों के आसपास गुणवत्तापूर्ण और आधारभूत सुविधाओं का विकास करना होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी पर्यटक स्थल पर अधिक से अधिक पर्यटकों की आवाजाही सुनिश्चित करनी है तो उसके लिए एक समग्र कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ा जा सकता है. इसके लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर, पर्यटक स्थलों तक पहुंच के लिए बेहतर आवागमन की सुविधाएं विकसित करनी होगी, जिसमें रेल, सड़क और हवाई मार्ग शामिल है. उन्होंने इसी तरह पर्यटक स्थलों के आसपास पर्यटकों के लिए आतिथ्य स्थल को बेहतर बनाने पर जोर दिया.