राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Diwas 2023 : पर्यटन विभाग ने निरस्त किए राजस्थान दिवस पर उत्सव कार्यक्रम, ये है वजह - Jaipur Latest news

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- वीरों की भूमि एक गौरवशाली और स्वर्णिम इतिहास की धरती राजस्थान है, सभी राजस्थान वासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं.

Rajasthan Diwas 2023
Rajasthan Diwas 2023

By

Published : Mar 30, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 6:00 AM IST

जयपुर. राजस्थान दिवस के मौके पर होने वाले उत्सव कार्यक्रम को पर्यटन विभाग ने निरस्त कर दिया है. कार्यक्रम निरस्त करने की वजह राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने जाने का मुद्दा माना जा रहा है. हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे हैं.

दूसरी, तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान दिवस पर राजस्थान वासियों को शुभकामनाएं दी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- वीरों की भूमि एक गौरवशाली और स्वर्णिम इतिहास की धरती राजस्थान है, सभी राजस्थान वासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने भी राजस्थान दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, महान वीरों की धारा कला एवं संस्कृति से परिपूर्ण अपने आतिथ्य-पर्यटन के लिए प्रसिद्ध और सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान का गौरवशाली इतिहास रहा है, ऐसे में राजस्थान के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान दिवस पर शुभकामना संदेश में अपने बचत-राहत-बढ़त का जिक्र करते हुए कहा कि गौरवशाली इतिहास वीर गाथाओं वह नर्सेनगिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्वर्ण भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस ऐतिहासिक अवसर पर सरकार सामाजिक सुरक्षा-बचत, राहत-बढ़त से प्रदेश को नंबर एक राज्य बनाने के लिए संकल्प को और मजबूत करने का प्रण लेती है.

पढ़ें :Rajasthan Diwas 2023 : आसान नहीं था राजस्थान का यह नक्शा, पटेल और मेनन ने की थी काफी जद्दोजहद

बता दें कि गुरुवार राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है. हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के करीब दो लाख लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे, जिन्हें इन योजनाओं का संभावित लाभ मिलेगा. इस वर्चुअल संवाद में राजस्थान के 33 जिलों के सभी 355 ब्लॉक में इन लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के दुर्गापुरा से बात करेंगे.

Last Updated : Mar 31, 2023, 6:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details