राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा में आज भी हंगामे के आसार - rajasthan

राजस्थान विधानसभा में गुरूवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास और अनुसूचित जाति के कल्याण हेतु विशेष संगठन योजना से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और उन्हें पारित किया जाएगा.

जनजाति क्षेत्रीय विकास और अनुसूचित जाति पर होगी चर्चा

By

Published : Jul 25, 2019, 9:52 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरूवार को भी भाजपा विधायकों के हंगामा करने के पूरे आसार हैं. बुधवार रात सदन में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के प्रधानमंत्री को लेकर आए विवादित बयान के बाद गुरुवार को इस बात की प्रबल संभावना बन गई है कि विपक्ष धारीवाल के माफी मांगे बिना सदन की कार्रवाई नहीं चलने देगा.

जनजाति क्षेत्रीय विकास और अनुसूचित जाति पर होगी चर्चा

वहीं सदन में आज क्षेत्रीय जनजाति विकास और अनुसूचित जाति के कल्याण हेतु विशेष संगठन योजना से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा होगी और उन्हें पारित किया जाएगा.सदन में आज ज्ञानचंद पारख,बाबूलाल झाड़ोल और मदन दिलावर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए ज्वलंत समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे.

ज्ञानचंद पारख टैक्सटाइल्स उद्योग द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के नियंत्रण को लेकर और इससे उत्पन्न स्थिति के बारे में सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं विधायक मदन दिलावर कृषि भूमि के नामांतरण पैमाइश और समय पर ये कार्य पूर्ण नहीं होने पर उत्पन्न स्थिति को लेकर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

इसके अलावा विधायक बाबूलाल झाडोल भी अपने विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों को पर्यटन के रूप में मान्यता देने के संबंध में ध्यानाकर्षण करेंगे. विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी प्रश्नकाल में यूडीएच, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, खाद्य नागरिक आपूर्ति सहित कई विभागों के सवाल लगे हैं. इसके साथ ही सदन में आज आवारा पशुओं के कारण हुई मौत और मृतक के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की विषय पर आधे घंटे की विशेष चर्चा भी रखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details