राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण...जानिए आज क्या-क्या होगा - जयपुर

राजस्थान  विधानसभा के दूसरे सत्र का दूसरा चरण सोमवार से सुबह 11 बजे से शुरू होगा. वहीं  प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरु होगी.

सदन में यह होगी कार्यवाही

By

Published : Jul 8, 2019, 9:16 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 9:51 AM IST

जयपुर .राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में सोमवार को कई विधाई कार्य होंगे. सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से विधानसभा में सदन की कार्रवाई शुरू होगी. जो 12 बजे तक चलेगी और उसके बाद शून्यकाल होगा. इस दौरान कई विभागों के प्रतिवेदन भी रखे जाएंगे.

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण

वहीं सदन में उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, पर्यटन, राजस्व ,जनजाति क्षेत्रीय विकास ,आपदा प्रबंधन एवं सहायता ,श्रम विभाग, देवस्थान विभाग से संबंधित प्रश्न होंगे. वहीं 15वीं विधानसभा में राज्य की पेयजल की स्थिति पर सदन में चर्चा होगी.राज.लोकायुक्त -उपलोकायुक्त का संशोधन चर्चा के बाद पारित होगा.10 जुलाई को सदन में प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सदन में बजट पेश करेंगे. वहीं सदन की मेज पर अधिसूचनाएं रखी जाएंगी.

सदन में होंगे यह विधाई कार्य

  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अधिसूचना.
  • ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के पुनर्गठन, सीमांकन ,नवसृजन किए जाने के संबंध में.
  • वित्त विभाग की 6 अधिसूचना रखी जाएंगी सदन के पटल पर.
  • परिवहन विभाग की एक सूचना रखी जाएगी सदन के पटल पर.
  • संबंधित विभागों के मंत्री रखेंगे सदन में अधिसूचना.
  • सदन के पटल पर रखे जाएंगे वार्षिक प्रतिवेदन एवं लिखें.
  • मनरेगा का रखा जाएगा वार्षिक प्रतिवेदन.
  • जेसीटी अलका रखा जाएगा.
  • वार्षिक प्रतिवेदन जोधपुर विकास प्राधिकरण का वार्षिक अंकेक्षित लेखा प्रतिवेदन.
  • साल 2009से 2017-18 तक का वार्षिक अंकेक्षित लेखा प्रतिवेदन.
  • आरपीएससी का वार्षिक प्रतिवेदन रखा जाएगा पटल पर.
  • राज्य विद्युत वितरण प्रबंधन उत्तरदायी अधिनियम के तहत रखा जाएगा प्रतिवेदन.
  • डिस्कॉम की ओर से किए गए विद्युत वितरण प्रबंधन वितरण पत्र.
  • 11 विश्वविद्यालयों के वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे पटल पर.
  • 9 विश्वविद्यालयों के वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे मंत्री भंवर सिंह भाटी.
  • दो विश्वविद्यालयों के वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे मंत्री डॉ सुभाष गर्ग.
Last Updated : Jul 8, 2019, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details