राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Weather News: बस्सी में हल्की बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, किसानों के चेहरे खिले

जयपुर के बस्सी में रविवार को हल्की बारिश दर्ज की गई. बारिश से तापमान में गिरावट आई है. हल्की बारिश से आमजन और किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

rain in Bassi, बस्सी में बारिश
बस्सी में रविवार को हल्की बारिश हुई

By

Published : Jun 27, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 7:56 PM IST

बस्सी (जयपुर). बस्सी की तहसील तूंगा इलाके में रविवार दोपहर को हल्की बारिश (rain in Bassi) हुई. जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिल गई है. वहीं इस बारिश से खरीफ की फसल को फायदा मिलेगा.

विधानसभा क्षेत्र बस्सी में दो-तीन दिनों से लोग गर्मी से परेशान थे. ऐसे में रविवार को बारिश राहत बनकर आई. तहसील तूंगा इलाके में रविवार दोपहर को हल्की बारिश दर्ज की गई. किसानों ने हाल ही में अपने खेतों में खरीफ की फसल बाजरा समेत अन्य फसल बोई है. जिसके बाद बारिश आने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. यह बारिश फसल के लिए काफी फायदेमंद है.

बस्सी में रविवार को हल्की बारिश हुई

यह भी पढ़ें.कोरोना से जंग जीत रहा राजस्थान, 3 महीने बाद केस में कमी, रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत पहुंचा

किसान कमलेश शर्मा का कहना है कि क्षेत्र के किसान कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे. साथ ही कई दिनों से क्षेत्र में गर्मी पड़ रही थी. ऐसे में रविवार को हुई बारिश से किसानों ने उम्मीद जताई है कि मानसून में अच्छी बारिश होगी.

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

प्रदेश के कुछ इलाकों में हुई बारिश से तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. राजस्थान के प्रमुख शहरों की तापमान की बात करें तो अजमेर में 35.8 डिग्री, अलवर में 36.8, जयपुर का 36.2, कोटा 37.8 और जोधपुर का 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details